जयपुरः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम आयोजित किया गया. 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रवाना किया. अमर जवान ज्योति से सीएम भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को हम भुला नहीं सकते. अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है. देश के हर नागरिक का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में योगदान है. पीएम मोदी जी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जम्मू-कश्मीर के सपने को साकार किया है.
इस दौरान कार्यक्रम में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद मंजू शर्मा, MLA गोपाल शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. बड़ी संख्या में जयपुर राइट्स धावक 'रन फॉर यूनिटी' में भाग लिया.
#Jaipur: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम
— First India News (@1stIndiaNews) October 29, 2024
'रन फॉर यूनिटी' दौड़ को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया रवाना, अमर जवान ज्योति से सीएम भजनलाल शर्मा ने...#RunForUnity @BhajanlalBjp @Ra_THORe @DrGopal_Sharma @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/EH0HRCEEfl