VIDEO: रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन, युवाओं के साथ मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने लगाई दौड़, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जयपुर में 'रन फॉर विकसित राजस्थान-2024' का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान और भारत को विकसित देखना चाहते हैं. राज्य के विकास में युवाओं की सक्रिय भागीदारी है और सरकार की योजनाओं में आज का युवा केंद्र बिंदु में है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पदक विजेता खिलाड़ियो का सम्मान भी किया. 

सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर अमर जवान ज्योति के सामने आज की सुबह नई उत्साह व उमंग लेकर आई. मौका था प्रदेश की भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित  'रन फॉर विकसित राजस्थान' कार्यक्रम का. विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, भारत/हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड, पुलिस, आरएसी, सेना, होमगार्ड, विभिन्न कर्मचारी संघ, विशेष योग्यजन, स्वच्छता सेवक, विभागीय कर्मचारी,एनजीओ और आमजन सहित लगभग 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने इस दौड़ में हिस्सा लेकर विकसित होते राजस्थान में अपनी भागीदारी को दर्शाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया. 

यह दौड़ अमर जवान ज्योति से एसएमएस स्टेडियम का पूर्ण चक्कर लगाकर टोंक रोड, रामबाग सर्किल, डॉ. भीमराव अम्बेडकर सर्किल से होती हुई अमर जवान ज्योति पर ही संपन्न हुई. खुद मुख्यमंत्री भी युवाओं के उत्साह के आगे खुद को नहीं रोक सके और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को साथ लेकर दौड़ पड़े. मुख्यमंत्री को अपनी बीच पाकर युवाओं का उत्साह भी चरम पर था. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में नई युवा और खेल नीति लाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश के ओलिंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जाएगा. इसमें दुनिया के बेहतरीन कोच प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन
कहा - यह दौड़ राज्य की प्रगति को दर्शाती है
राज्य के विकास में युवाओं की सक्रिय भागीदारी है
PM मोदी भी विकसित भारत, विकसित राजस्थान देखना चाहते है
हम चाहते है कि प्रदेश के युवाओं को दिशा मिले
एक साल में शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार क्षेत्र में काम किये है
युवा सशक्त होगा, तो राजस्थान सशक्त होगा
स्वामी विवेकानंद ने कहा था 21वी सदी भारत की होगी
PM मोदी ने यह करके दिखा दिया है
रन फ़ॉर विकसित राजस्थान अब हर साल 12 दिसंबर को होगी
खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स 2026 के आयोजन को राजस्थान में कराने की तैयारी
प्रदेश के टॉप 50 खिलाड़ियों को ओलिंपिक के लिए तैयार करेगी
दुनिया के बेहतरीन कोच प्रदेश के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे
जयपुर में एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स सेंटर भी स्थापित किया जाएगा
सरकार प्रदेश के युवा और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने का काम कर रही है
कोच तैयार करने के लिए प्रदेश में महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जाएगा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने  पेरिस पैरा ओलिंपिक-2024 एवं एशियन गेम्स व पैरा एशियन गेम्स-2023 के पदक विजेताओं को सम्मानित किया. युवाओं को संबोधित करते हुए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों व युवाओं के लिए कई योजनाएं बनाई है, जो जल्दी ही मूर्तरूप लेंगी. राइजिंग राजस्थान में भी खेलों का रोडमैप तैयार किया गया है.

रन फोन विकसित राजस्थान प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर दस से अधिक ब्लॉक बनाए गए, जहां सभी प्रतिभागियों को अलग-अलग ब्लॉक में विभाजित कर मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न मंचों पर बैंडवादन एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया.