रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.47 प्रति डॉलर पर

मुंबई : विदेशी धन का निवेश बढ़ने के बीच शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया चार पैसे की तेजी के साथ 82.47 (अस्थायी) प्रति डॉलर हो गया. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशें में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के कारण रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया. 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.49 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की मजबूती के साथ 82.47 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान रुपये ने 82.41 प्रति डॉलर के उच्चस्तर को छुआ और यह 82.50 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी आया. बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.51 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था. 

बीएसई सेंसेक्स में आयी 223.01 अंक की गिरावट-

भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को लगातार दूसरी प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा है. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 103.54 हो गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत बढ़कर 76.25 डॉलर प्रति बैरल हो गया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 223.01 अंक की गिरावट के साथ 62,625.63 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 212.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.