जयपुर: प्रदेश में इस बार वोटिंग में ग्रामीण मतदाताओं ने शहरी मतदाताओं से बाजी मारी है. सिर्फ 5 ही जिले ऐसे हैं जहां शहरी वोटर्स ने ग्रामीण वोटर्स के मुकाबले ज्यादा वोटिंग की है.
विधानसभा चुनाव 2023 में रिकॉर्ड वोटिंग में ग्रामीण मतदाताओं की भागीदारी ज्यादा रही है.
आंकड़ों के आइने में वोटिंग
- सिर्फ 5 जिलों में ही शहरी वोटर ग्रामीण वोटर से वोटिंग में आगे
- जालोर,हनुमानगढ़,नागौर,पाली,टोंक में ही शहरी वोटर ग्रामीण वोटर से वोटिंग में आगे
- हनुमानगढ़ में शहरी वोटर्स ने 76.65 प्रतिशत वोटिंग की जिसके मुकाबले जिले में शहरी वोटर्स ने 67.57 प्रतिशत वोटिंग की.
- जालोर में 70.84 प्रतिशत शहरी वोटर्स ने वोटिंग की जबकि यहां 69.70 प्रतिशत ग्रामीण वोटर्स ने वोटिंग की.
- नागौर में 74.02 प्रतिशत शहरी वोटर्स ने तो 72.15 प्रतिशत ग्रामीण वोटर्स ने वोटिंग की.
- पाली में 70 प्रतिशत शहरी वोटर्स ने तो 64.59 प्रतिशत ग्रामीण वोटर्स ने वोटिंग की.
- टोंक में 73.28 प्रतिशत शहरी वोटर्स ने तो 72.94 प्रतिशत वोटर्स ने वोटिंग की
इस बार भी ग्रामीण मतदाताओं की उत्साह के साथ वोटिंग का ट्रेंड कायम रहा.