नई दिल्ली: राजस्थान में आज कई जगह ED ने कार्रवाई की. सचिन पायलट ने दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि आज राजस्थान में कई जगह ED ने कार्रवाई की. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है. पीसीसी चीफ डोटासरा के यहां ईडी का सर्च चला.
चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई भयभीत करने के लिए हो रही है. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है. अगर कार्रवाई में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई के पक्ष में कांग्रेस पार्टी है. आज राजस्थान में कांग्रेस नेताओं को टारगेट करके कार्रवाई हो रही है. इस तरह की कार्रवाई का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है.
आज राजस्थान में जांच एजेंसियों ने जो कार्रवाई की है, उनकी टाइमिंग बहुत संदिग्ध है। देश और प्रदेश इसे बहुत गंभीरता से देख रहा है।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) October 26, 2023
आज बिना नोटिस के जिस तरह से राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के घर रेड डाली गई है,
यह इस बात का संकेत है कि अगर BJP राजनीतिक तौर पर… pic.twitter.com/21BvESsOi6
आज संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. इस समय कार्रवाई की टाइमिंग संदिग्ध है. कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए ऐसा किया जा रहा है. जांच से किसी को डरना नहीं चाहिए. कांग्रेस ऐसी कार्रवाई की घोर निंदा करती है. राजस्थान में भाजपा अपनी हार से डरकर ऐसी कार्रवाई करवा रही.