खैरथल: खैरथल जिले के किशनगढ़बास से खबर मिल रही है. किशनगढ़बास मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. बाइक सवार योगेश यादव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. किशनगढ़बास के गांव चमरोदा गांव के पास हादसा हुआ. शव किशनगढ़बास अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया.
#KhairThal #किशनगढ़बास मेगा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) December 8, 2024
बाइक सवार योगेश यादव की मौके पर दर्दनाक मौत, किशनगढ़बास के गांव चमरोदा गांव के पास हुआ हादसा...#Accident #RajasthanWithFirstIndia @KhairthalPolice pic.twitter.com/EabjlKf4ad
मृतक योगेश यादव उर्फ बंटी गांव बंधडा (तिजारा) निवासी सुरेश यादव का पुत्र था. योगेश यादव उर्फ बंटी किशनगढ़बास से अपने गांव बंधडा जा रहा था. पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.