जयपुरः सहकार से समृद्धि राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में कार्यक्रम हो रहा है. जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा सहकारिता पर बल दिया है.
अटल जी को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनके सुशासन के मार्ग पर हम आगे बढ़ रहे हैं. मैंने आज घोषणा कि है प्रत्येक पंचायत में अटल ज्ञान केंद्र खोला जाएगा. यह युवाओं के लिए ज्ञान के साथ रोजगार के अवसर भी खोलेगा. अटल ज्ञान केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाएं भी मिलेगी. स्थानीय युवक/युवती को अटल प्रेरक रखा जाएगा.
एक मां डेयरी में शुद्ध दूध देती हैं और बच्चे को पानी मिलाकर पिलातीः
अमित शाह के नेतृत्व में गांव गरीब के लिए काम हो रहा हैं. मैं अपनी ओर से अमित शाह को बधाई भी देता हूं. सहकारिता की मजबूती के लिए हमने नये कोड जारी करने की घोषणा की हैं. इसके लिए कमेटी दूसरे राज्यों का अध्ययन कर रही हैं. एक मां डेयरी में शुद्ध दूध देती हैं और बच्चे को पानी मिलाकर पिलाती हैं. ऐसे बेईमानी करने वाले लोगों को समझना होगा. आंगनबाड़ी केंद्र पर हमने दिन दिन दूध की घोषणा की हैं. ताकि नौनिहाल की नींव को और मजबूत कर सके. अकेले खेती से किसान का काम नहीं चलता,पशुपालन साथ में रहकर किसान परिवार चलाता हैं.
डेयरी समितियों के गठन में राजस्थान अग्रणीः
सहकारिता क्षेत्र में काम के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगी. नवगठित एम-पैक्स,डेयरी समितियों के गठन में राजस्थान अग्रणी प्रदेश है. हम चाहते हैं कम ब्याज पर किसान को ऋण मिले. अटल बिहारी वाजपेयी के समय ही किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत हुई.