IND vs WI: सैमसन ने शुरु की तैयारी, दमदार प्रदर्शन के चलते वर्ल्ड कप में पेश कर सकते हैं दावेदारी

IND vs WI: सैमसन ने शुरु की तैयारी, दमदार प्रदर्शन के चलते वर्ल्ड कप में पेश कर सकते हैं दावेदारी

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज दौरे पर चल रही टीम इंडिया ने टेस्ट का पहला मुकाबला जबरदस्त तरीके से जीत लिया हैं. दो टेस्ट मैच की सीरीज के बाद भारत को 3वनडे और 5टी20 मैच भी खेलने हैं. जिसमें ओपनर और विकेटकीपर संजू सैमसन भी नजर आने वाले हैं. सैमसन का आईपीएल सीजन 2023 में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हैं. खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता हैं. 

सैमसन ने आगामी वनडे और टी20 सीरीज को लेकर कमर कस ली हैं. वनडे सीरीज़ का आगाज़ 27 जुलाई से होगा जबकि टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ 3 अगस्त से खेली जाएगी. ऐसे में खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की हैं. तस्वीर में संजू जिम में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद अब कयास लगाये जाने लगे हैं कि खिलाड़ी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीमः
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.