Devuthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी पर आज से सावे शुरू, नवंबर-दिसंबर में देश में करीब 48 लाख शादियां होने का अनुमान

Devuthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी पर आज से सावे शुरू, नवंबर-दिसंबर में देश में करीब 48 लाख शादियां होने का अनुमान

जयपुरः देवउठनी एकादशी पर आज से सावे शुरू हो गए है. देशभर में सावों की शुरुआत आज से हो रही है. ऐसे में अब शादी वाले घर पारंपारिक रस्मों तक सीमित नहीं रह गए है. बल्कि विवाह समारोह को विशेष बनाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कराए जा रहे है. शादी के मंडप विदेशी फूलों से सजाए जा रहे है. इसके लिए थाईलैंड-नीदरलैंड से फूल मंगवाए जा रहे है. 

थीम बेस लाइटिंग से भी शादियों में चार चांद लग रहे है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के अध्ययन के मुताबिक नवंबर-दिसंबर में देश में करीब 48 लाख शादियां होने का अनुमान है. जिससे लगभग 6 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने की उम्मीद है. इस दौरान ज्वैलरी, कपड़ा, कैटरिंग से लेकर अन्य मार्केट में बूम देखने मिलेगा.  

इन बाजारों में रहेगी बिक्रीः
शादियों के दौरान काम आने वाले सोना-चांदी के आभूषण, गाड़ियों का बाजार, कपड़ें, खाने का सामान, मैरिज लोन, फूलों का व्यापार, आर्टिफिशल फूल के बाजार में जबरदस्त बूम रहेगा. 

बता दें कि एकादशी बेहद महत्वपूर्ण है मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार माह तक सोने के बाद जागते हैं. इन 4 महीनों में देव शयन के कारण सभी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. भगवान विष्णु के पुन: जागने के बाद ही सभी मांगलिक कार्य संपन्न हो पाते हैं.