सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव की स्थिति, हालातों को देखते हुए स्कूलों में घोषित किया अवकाश

सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव की स्थिति, हालातों को देखते हुए स्कूलों में घोषित किया अवकाश

सवाईमाधोपुर : सवाईमाधोपुर में भारी बारिश के चलते चारों तरफ जलभराव की स्थिति हो गई है. हालातों को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों की छुट्टी घोषित की गई है. जिला कलेक्टर कानाराम हालातों का जायजा ले रहे हैं.

जिप CEO गौरव बुडानिया, ADM संजय शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा लगातार फील्ड में हैं. टोंक-चिरगांव नेशनल हाईवे-552 भी बाधित हुआ है. सवाईमाधोपुर से कुंडेरा मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है. सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 322 MM बारिश दर्ज की गई है. 

कल शाम 5 बजे से आज सुबह 8 बजे तक 246 MM बारिश दर्ज की गई है. जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता अरुण शर्मा सहित अन्य अधिकारी लगातार फील्ड में है. जिले के अधिकांश बांध फिर से पूरे वेग से छलक उठे हैं.

मानसरोवर बांध पर चल रही करीब तीन फीट पानी की चादर:
वहीं मानसरोवर बांध पर करीब तीन फीट पानी की चादर  चल रही है. पानी के तेज प्रवाह के चलते उघाड़ की पुलिया फिर क्षतिग्रस्त हो गई है. नेशनल हाईवे 552 पर बोदल गांव के पास बनी उघाड़ की पुलिया है. ऐसे में सवाईमाधोपुर का खंडार और मध्यप्रदेश के बीच फिर से संपर्क कट गया है. करीब 25 दिन पूर्व आई तूफानी बारिश के दौरान भी यह पुलिया टूटी थी. युद्ध स्तर पर चले मरम्मत कार्य के चलते कुछ दिन पूर्व ही आवागमन शुरू हुआ था.