नई दिल्ली: एक बार फिर SBI ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. लगातार दूसरे महीने में ब्याज दरों को बढ़ाया गया. SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स(MCLR) में बदलाव किया.
MCLR में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की. 3 महीने, 6 महीने, एक साल और दो साल की अवधि के लिए बढ़ोतरी की. इस बढ़ोतरी के साथ अब लोन की ब्याज दरें भी बढ़ जाएंगी.
SBI ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
— First India News (@1stIndiaNews) July 15, 2024
लगातार दूसरे महीने में बढ़ाया ब्याज दरों को, SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स(MCLR) में किया बदलाव, MCLR में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट...#FirstIndiaNews @TheOfficialSBI pic.twitter.com/i6rBCcOoet
जून में भी MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की थी. बढ़ी हुई ब्याज दरें आज से ही लागू होगी. SBI देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक है.