VIDEO: 5 जिलों के बदले प्रभारी सचिव, 7 जिलों में 12-14 जुलाई के दौरे के लिए किया बदलाव, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बजट घोषणाओं के बाद और घोषणाओं को लेकर प्रभारी मंत्रियों और सचिवों के दौरों से एन पहले 5 जिलों के प्रभारी सचिवों को बदल दिया गया है. इसके साथ ही  7 जिलों में संबंधित प्रभारी सचिव की जगह अन्य IAS को 12 से 14 जुलाई तक संबंधित जिलों में प्रभारी सचिवों के दौरों के लिए जिम्मेदारी दी गई है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को बैठक लेकर बजट घोषणा क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में दौरे को लेकर दिशानिर्देश दिए थे.

इसके बाद इन 5 जिलों में प्रभाती सचिव बदल दिए गए
-5 जिलों के प्रभारी सचिव बदले और 7 जिलों में सिर्फ 1 दौरे के लिए किया बदलाव
-जयपुर और जयपुर ग्रामीण में आलोक की जगह अपर्णा अरोड़ा
-अजमेर में अपर्णा अरोड़ा की जगह नवीन जैन
-बीकानेर में नवीन जैन की जगह कृष्ण कुणाल
-भीलवाड़ा में नवीन महाजन की जगह राजन विशाल
-ब्यावर में कृष्ण कुणाल की जगह विश्राम मीणा को बनाया प्रभारी सचिव
-जबकि 7 जिलों में 12-14 जुलाई के दौरे के लिए किया बदलाव
-धौलपुर में पी रमेश की जगह रोहित गुप्ता
-बारां में जोगाराम की जगह हृदेश शर्मा
-भीलवाड़ा में राजन विशाल की जगह नलिनी कठोतिया
-सलूंबर में लक्ष्मण कुड़ी की जगह प्रज्ञा केवलरमानी
-ब्यावर में विश्राम मीणा की जगह अनुपमा जोरवाल
-सांचौर में शैली किशनानी की जगह H गुइटे 
-हनुमानगढ़ में डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर की जगह जाएंगे हरिमोहन मीणा
-मूल प्रभारी सचिवों के ट्रेनिंग या अन्य कारणों के चलते किया बदलाव

यह बदलाव इसलिए भी किया गया कि नवीन महाजन अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी बन गए हैं और ऐसे में उनकी जगह दूसरा प्रभारी सचिव बनाना लाजिमी था. वहीं रोहित गुप्ता अध्ययन अवकाश के बाद लौटे हैं जिन्हे भी प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी दी जानी थी.