शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 344 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 108 अंक की बढ़त

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 344 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी में 108 अंक की बढ़त

मुंबई: वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और निवेशकों की धारणा सकारात्मक होने के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को मजबूती के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 345 अंक चढ़ गया वहीं निफ्टी में भी मजबूत बढ़त हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 344.92 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 59,480.05 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 108.05 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 17,520.95 अंक पर था. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

इससे पहले लगातार दो सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई थी. सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने के बावजूद, अमेरिका के केंद्रीय बैंक के दरों में बहुत अधिक वृद्धि नहीं करने की उम्मीदों के चलते निवेशकों की धारणाएं मजबूत बनी हुई हैं. जनवरी में औद्यागिक उत्पादन में वृद्धि से भी धारणाओं को मजबूती मिली. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का औद्योगिक उत्पादन जनवरी में बढ़कर 5.2 फीसदी हो गया. 

सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजार लाभ में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी और यूरोपीय बाजार शुक्रवार को नुकसान के साथ बंद हुए थे.पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,135.13 पर बंद हुआ था. व्यापक एनएसई निफ्टी 176.70 अंक या एक प्रतिशत गिरकर 17,412.90 पर बंद हुआ था. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,061.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.( भाषा)