Sensex Opening Bell: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

मुंबई: एचडीएफसी के दोनों शेयरों में तेजी और विदेशी कोषों की लिवाली के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 107.28 अंक चढ़कर 60,763 पर पहुंच गया. दूसरी ओर व्यापक एनएसई निफ्टी 37.25 अंक बढ़कर 18,090.55 पर था. सेंसेक्स में टाटा स्टील, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाइटन, आईटीसी और बजाज फाइनेंस बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई. अन्य एशियाई बाजारों में टोक्यो हरे निशान में था, जबकि सोल, शंघाई और हांगकांग कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को सेंसेक्स 562.75 अंक या 0.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,655.72 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 158.45 अंक या 0.89 प्रतिशत चढ़कर 18,053.30 पर बंद हुआ.

ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत उछलकर 86.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया:
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत उछलकर 86.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 211.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. सोर्स- भाषा