मुंबई: अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख और व्यापक आर्थिक आंकड़ों के बेहतर रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही.
इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 300.79 अंक चढ़कर 63,025.50 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 82.7 अंक बढ़कर 18,684.20 पर था. सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाइटन, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस में उल्लेखनीय बढ़त हुई.
दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लाल निशान में चले गए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 फीसदी चढ़कर 72.36 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 626.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. सेंसेक्स सोमवार को 99.08 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 62,724.71 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 38.10 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,601.50 पर बंद हुआ. सोर्स- भाषा