मुंबई Stock Market Opening Bells: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, जानिए डिटेल्स

Stock Market Opening Bells: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, जानिए डिटेल्स

Stock Market Opening Bells: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट, जानिए डिटेल्स

मुंबई: अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की ताजा निकासी के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों में गिरावट हुई. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.79 अंकों की गिरावट के साथ 60,829.95 पर था. 

व्यापक एनएसई निफ्टी 64.10 अंक गिरकर 18,101.25 पर आ गया. सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक में बढ़त हुई. 

शुद्ध रूप से 319.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे:
अन्य एशियाई बाजारों में टोक्यो और हांगकांग के शेयर बाजारों में गिरावट हुई, जबकि सोल और शंघाई के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 390.02 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 61,045.74 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 112.05 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,165.35 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 319.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. सोर्स-भाषा   

और पढ़ें