मुंबईः महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद भी सियासी हलचल जारी है. अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद दिया गया है. लेकिन अजित को लेकर चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है. चाचा-भतीजे में क्या खिचड़ी पक रही है. क्या एक बार फिर शरद पवार और अजित दादा साथ आएंगे.
NCP में फूट के बाद से दोनों दलों की ओर से बयानबाजी हो रही थी. लेकिन गत दिनों दिल्ली में शरद पवार को अजित दादा जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे. ऐसे में चर्चा छिड़ी कि दोनों दिग्गज नेता एक बार फिर साथ आ सकते है. इस बीच पवार परिवार की बहू सुनंदा पवार ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि एकजुट परिवार एक ताकत है. पवार परिवार की पीढ़ियां कई वर्षों से अच्छे और बुरे दोनों ही समय में एक साथ रही है. महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद MVA में फूट पड़ती दिख रही है. ऐसे में देखना होगा कि पवार परिवार कब एक जाजम पर आएगा.