तेलंगाना : तेलंगाना के श्रीशैलम में एक सुरंग ढहने के आठ दिन से जारी बचाव अभियान के दौरान एक सफलता मिल गई है. सुरंग में दुर्गंध ने गंभीर वास्तविकता की पुष्टि की है.
आठवें दिन एनजीआरआई के वैज्ञानिकों ने 4 शवों का पता लगाया है. जीपीआर का इस्तेमाल कर 2 मीटर की गहराई पर पता लगाया है. सीएम रेवंत रेड्डी घटनास्थल का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि जिन चार लोगों के बारे में पता चला है उनको रविवार शाम तक बाहर निकाल लिया जाएगा.