जयपुर: SI भर्ती परीक्षा 2021 रद्द हो गई. पेपर लीक प्रकरण को लेकर बड़ा फैसला किया गया. राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया. आपको बता दें कि SI भर्ती-2021 पेपर लीक से जुड़ा प्रकरण मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है.
जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ अपना फैसला सुनाया. अदालत ने गत दिनों लंबी सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था. कैलाश चंद शर्मा व अन्य ने दायर याचिका की है. भर्ती परीक्षा को रद्द करने की याचिका में गुहार लगाई गई थी.
आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 को रद्द कर दिया. जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ फैसला सुनाया. अदालत ने गत दिनों लंबी सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था. कैलाश चंद शर्मा व अन्य की याचिकाओं पर फैसला सुनाया. भर्ती परीक्षा को रद्द करने की याचिका में गुहार लगाई गई थी. याचिकाकर्ताओं की ओर से एडवोकेट हरेन्द्र नील ने पैरवी की.
गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए 7 लाख 97 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 3 लाख 80 हजार युवाओं ने एसआई भर्ती परीक्षा दी थी. 859 युवाओं ने एसआई भर्ती 2021 पास की थी.