चांदी 'चांद' पर ! इस साल की एक दिन में तीसरी सबसे बड़ी तेजी, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दाम

चांदी 'चांद' पर ! इस साल की एक दिन में तीसरी सबसे बड़ी तेजी, नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दाम

जयपुरः चांदी के दाम आसमान छू रहे है. जयपुर में बुधवार को चांदी एक दिन में 2,900 रुपए महंगी हुई. नए रिकॉर्ड स्तर पर दाम 1,12,500 रुपए प्रति किलो पहुंचा गया. चांदी में इस साल की एक दिन में तीसरी सबसे बड़ी तेजी है. 6 जून को एक दिन में 4 हजार रुपए किलो चांदी महंगी हुई थी. 

दिसंबर, 2024 में चांदी का भाव 88,400 रुपए किलो था. पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के कारण दाम में इजाफा हुआ. निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश के लिए सोना-चांदी की मांग बढ़ी. आगे भी चांदी के भाव में तेजी का अनुमान है.