मुंबईः मुंबई में मूसलाधार से शहर जलमग्न हो गया है. मायानगरी में लगातार बारिश से हालात बिगड़ने लगे है. बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. बिक्रोली में कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज सुबह 8.30 बजे तक 293मिमी बारिश हुई. कल की तरह आज भी BMC ने मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद रखे. साथ ही कई सभी गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस बंद रहे.
बारिश के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में भी देरी हो रही है. मुंबई में सड़कों पर 2 से 4 फीट तक पानी भर गया है. अंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण बंद हो गया है. अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित प्रतीक्षा बंगले में बारिश का पानी भर गया है.
हार्बर लाइन और सेंट्रल लाइन पर लोकल सेवा ठप हो गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है. उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया. दादर, माटुंगा, परेल, सायन में रेलवे पटरियों पर पानी भर गया. मुंबई में अगले 12 से 14 घंटे तक बारिश के संकेत है.