स्कोडा कायलाक भारत में पेश, कार की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए, जानिए इसके फीचर्स

स्कोडा कायलाक भारत में पेश, कार की शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए, जानिए इसके फीचर्स

इंटरनेट डेस्क: स्कोडा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV कायलाक को भारत के बाजार में लॉन्च किया हैं.  जी हां कंपनी ने SUV कायलाक को लॉन्च किया है. चेक रिपब्लिकन कंपनी की भारत में यह अब तक की सबसे छोटी SUV है. इसका डिजाइन कुशाक से इंस्पायर्ड है. केबिन में ब्लैक और ग्रे थीम के साथ चारों ओर सिल्वर और क्रोम एसेंट दिए गए हैं.

इंट्रोडक्ट्री शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए है. इसे सब-4 मीटर SUV को 4 वैरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नचेर प्लस और प्रेस्टीज शामिल है. इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है. कंपनी ने कायलाक की वैरिएंट वाइस प्राइस लिस्ट शेयर नहीं की है. उम्मीद है ग्लोबल मोबिलिटी शो 2025 में सभी कीमत रिवील कर दी जाएंगी.

कायलाक SUV की बुकिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद 27 जनवरी 2025 से मिलेगी. इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3XO, निसान मेग्नाइट और रेनो काइगर से है. इसके अलावा मारुति फ्रॉन्क्स और टक्कर टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर को बी टक्कर देगी.

ये हैं कार के फीचर्स: 
आपको बता दें कि स्कोडा कायलाक 10.1-इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर से लैस है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए सब-4 मीटर SUV में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.