नई दिल्लीः दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टक्कर के मुकाबले में जीत हासिल की. दूसरे टी-20 में 5 रन से अफ्रीका टीम ने जीत दर्ज की. इसके साथ ही मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है वो टी-20 में सबसे तेज़ 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. इसके अलावा वे फॉर्मेट सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज़ बने.
इससे पहले भारत के लिए विराट कोहली ने टी20 में सबसे तेज़ 2000 रनों का आंकड़ा छुआ था. वहीं टी20 आई में सबसे तेज़ 2000 रन बनाने वाली इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. बाबर ने टी20 आई में सबसे तेज़ 52 पारियों में 2000 रनों का आंकड़ा छुआ था. फिर लिस्ट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान भी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर मौजूद हैं, जिन्होंने भी फॉर्मेट में 2000 रन पूरे करने के लिए 52 पारियों का सहारा लिया था. सूर्या ने 56 टी20 पारियों में 2000 रन पूरे किए.
टी-20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ीः
52 पारियां - बाबर आजम
52 पारियां - मोहम्मद रिज़वान
56 पारियां - विराट कोहली
56 पारियां - सूर्यकुमार यादव*
58 पारियां - केएल राहुल
वहीं अगर ओवरऑल रनों की बात करें तो टी-20 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने 107 पारियों में 4008 रन बनाए. जबकि रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर है. हिटमैन के 3853 रन खाते में शामिल है.
4008 रन - विराट कोहली (107 पारियां)
3853 रन - रोहित शर्मा (140 पारियां)
2256 रन - केएल राहुल (68 पारियां)
2000* रन - सूर्यकुमार यादव (56 पारियां)