जयपुरः SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने बड़ा कीर्तिमान रचा है. 14 वर्षीय किशोरी के पेट से चिकित्सकों ने 210 सेंटीमीटर लंबा ट्राइकोबेजोअर निकाला है. दरअसल आगरा निवासी किशोरी पेट दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर SMS आई थी. डॉक्टरों ने पेट की जांच में एक सख्त गांठ पाई जो पेट से लेकर नाभि तक फैली थी. CECT (कंट्रास्ट एन्हांस्ड सीटी स्कैन) में पता चला कि पेट फूला हुआ और उसके अंदर कुछ असामान्य वस्तु मौजूद है.
इसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत लैपरोटॉमी सर्जरी का निर्णय लिया. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर भी ये देखकर हैरान रह गए. उन्होंने पाया कि ट्राइकोबेजोअर सिर्फ पेट तक सीमित नहीं था, बल्कि छोटी आंत (डिस्टल इलियम) तक फैला हुआ था, सर्जरी के दौरान इसे एक ही टुकड़े में बाहर निकालना एक बड़ी चुनौती थी.
आंतों में लगाने पड़ सकते थे कई चीरेः
क्योंकि यदि यह टूट जाता, तो इसे निकालने के लिए आंतों में कई चीरे लगाने पड़ सकते थे. इस जटिल सफल सर्जरी को डॉ.जीवन कांकरिया और उनकी टीम ने अंजाम दिया, जिसमें डॉ.राजेन्द्र बुगालिया, डॉ.देवेंद्र सैनी, डॉ.अमित और डॉ.सुनील चौहान का भी सहयोग रहा.
मानसिक स्वास्थ्य समस्या से जुड़ा मामलाः
किशोरी 10वीं कक्षा की छात्रा और एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती है. वह पिछले कई वर्षों से मिट्टी, लकड़ी के टुकड़े, धागे और चॉक खाने की आदत से पीड़ित थी. उसने यह आदत 6वीं कक्षा में अन्य बच्चों को देखकर शुरू की थी. डॉक्टरों का कहना है कि यह एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या से जुड़ा मामला है. इसे पिका (Pica) कहते हैं, जिसमें व्यक्ति खाने योग्य न होने वाली चीजें खाने लगता है.