इस मानसून अब तक राजस्थान के 200 बांध लबालब, 335 बांध आंशिक रूप से भरे

इस मानसून अब तक राजस्थान के 200 बांध लबालब, 335 बांध आंशिक रूप से भरे

जयपुर: इस मानसून अब तक राजस्थान के 200 बांध लबालब हो गए हैं. प्रदेश के 335 बांध आंशिक रूप से भर गए हैं. अब तक राजस्थान के 156 बांध सूखे पड़े हैं. इस बार प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 61.61% पानी आ गया है.

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.16% पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 63.95% पानी आ गया है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57.15% पानी आ गया है.

उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 34.27 प्रतिशत पानी आ गया है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 29.88% पानी आ गया है. वहीं बात अगर बीसलपुर बांध की करें तो बीसलपुर बांध में वर्तमान जलस्तर 313.45 RL मीटर है.

बांध में कुल भराव क्षमता का 64% पानी आ गया है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 2.40 मीटर है. बांध में बड़ी धीमी गति से पानी की आवक जारी है.