VIDEO: फर्जी डिग्री प्रकरण में SOG की बड़ी कार्रवाई, OPJS यूनिवर्सिटी का संस्थापक जोगेन्द्र सिंह गिरफ्तार, SOG मुख्यालय में हुई प्रेसवार्ता

जयपुरः फर्जी डिग्री प्रकरण में SOG ने बड़ी कार्रवाई करते हुए OPJS यूनिवर्सिटी के संस्थापक जोगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. सनराइज यूनिवर्सिटी और एमके यूनिवर्सिटी का मालिक जितेन्द्र यादव भी गिरफ्तार हुए. आज अपराह्न 3.30 बजे SOG मुख्यालय में प्रेसवार्ता हुई. सबसे ज्यादा फर्जी डिग्री OPJS यूनिवर्सिटी ने बांटी. 

एसओजी DIG देशमुख परिस अनिल ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बूंदी जिले में भी जितेंद्र यादव जीत यूनिवर्सिटी खोलने वाला था. जितेंद्र यादव की महिला मित्र सरिता कड़वासरा को रोहतक से डिटेन किया.  

एसओजी ने कार्रवाई कर OPJS यूनिवर्सिटी संस्थापक जोगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही प्रकरण में सनराइज यूनिवर्सिटी और एमके यूनिवर्सिटी का मालिक जितेन्द्र यादव भी गिरफ्तार हुआ.ADG वीके सिंह भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे.