कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से की माता-पिता की हत्या, गांव में फैली सनसनी

कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी से की माता-पिता की हत्या, गांव में फैली सनसनी

अलवरः अलवर के लक्ष्मणगढ़ से हैरान करने वाली घटना आई है. जिसने हर किसी को चौंका के रख दिया है. जहां बेटा ही माता पिता का हत्यारा निकला. कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में माता-पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी. 

बड़ौदामेव पुलिस थाना क्षेत्र के हादरहेड़ा गांव की ये घटना है. सूचना पर डीएसपी कैलाश जिंदल व SHO विजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे. देर रात्रि कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. 

डीएसपी व एसएचओ ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी लेकर साक्ष्य जुटाये. वहीं FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर बड़ौदामेव CHC की मोर्चरी में रखवाया.