स्पीकर ओम बिरला आज इटावा को देंगे करोड़ों की सौगात, इंडोर स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

स्पीकर ओम बिरला आज इटावा को देंगे करोड़ों की सौगात, इंडोर स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

इटावाः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज इटावा दौरे पर रहेंगे. बिरला क्षेत्र की जनका को तोहफा देते हुए इटावा में इंडोर स्टेडियम के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. खेलो इंडिया के तहत इटावा को इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है. जिसका शुभारंभ आज स्पीकर बिरला के हाथों द्वारा किया जाएगा. 

ओम बिरला स्टेडियम हॉल का भूमि पूजन करेंगे. इसके साथ ही बिरला जनता को इटावा उपखंड क्षेत्र में होने वाले करीब 40 करोड़ के कार्यों की सौगात देंगे. खेलो इंडिया के तहत इटावा को ये इंडोर स्टेडियम मिलने जा रहा है. इसके बाद इटावा कृषि मंडी में स्पीकर बिरला का जनता को संबोधित करेंगे. 

बता दें कि ये इंडोर स्टेडियम 36.26 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है. जिसकी आधारशीला आज बिरला रखेंगे. वहीं ओम बिरला के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मियों का कड़ा पहरा है.