जयपुर : ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग में भर्तियों में विशेष प्रावधान हटाया गया है. विशेष प्रावधान वाले तमाम पदों को भी विलोपित किया गया है. ग्रामीण विकास और पंचायतीराज सेवा नियम में संशोधन करके विलोपित किया गया है.
पूर्व में नरेगा में एलडीसी भर्ती 2013, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, लेखा सहायक,Mis मैनेजर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी, कंप्यूटर अनुदेशक, आईईसी सुपरवाइजर के पदों में विशेष प्रावधान था.
अब न तो ये भर्ती इस पदनाम से होगी, न ही विभाग द्वारा अपने स्तर पर बोनस अंक या प्रावधान देकर होगी. इन पदों में पहले आयु सीमा में छूट और बोनस अंक का प्रावधान किया था. अब ये भर्तियां लिखित परीक्षा के जरिये होंगी.
यह परीक्षा कर्मचारी चयन बोर्ड कराएगा. इससे JEN भर्ती का रास्ता साफ होगा. कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
#Jaipur: ग्रामीण विकास,पंचायतीराज विभाग में भर्तियों में विशेष प्रावधान हटाया
— First India News (@1stIndiaNews) October 17, 2024
विशेष प्रावधान वाले तमाम पदों को भी किया विलोपित, ग्रामीण विकास,पंचायतीराज सेवा नियम में संशोधन करके किया.... #RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @rituraj9999 pic.twitter.com/gc3nlwbFrA