दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर रफ्तार का कहर, केंटर और सवारी गाड़ी में जोरदार भिड़ंत, दुल्हा-दूल्हन सहित 5 लोगों की मौत

दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर रफ्तार का कहर, केंटर और सवारी गाड़ी में जोरदार भिड़ंत, दुल्हा-दूल्हन सहित 5 लोगों की मौत

जयपुरः जयपुर के जमवारामगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दौसा-मनोहरपुर NH-148 पर फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. केंटर और सवारी गाड़ी में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई. दुल्हा-दूल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर घायल हुए है. अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है. 

मिली जानकारी के मुताबिक वाहन सवार मध्यप्रदेश से विवाह कर लौट रहे थे. नवविवाहित दुल्हा-दूल्हन व परिवार के लोग गाड़ी में मौजूद थे. सवारी गाड़ी में करीब 14 से 15 लोग बताए जा रहे थे. 

सवारी गाड़ी दौसा से मनोहरपुर की तरफ जा रही थी. दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाइवे पर जाम लग गया. सूचना मिलने पर रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से निम्स अस्पताल भेजा. रायसर थाने के समीप भट्टकाबास गांव के पास सड़क हादसा हुआ.