VIDEO: खेल परिषद आयोजित करेगा चयन ट्रायल, 22 खेल अकादमियो की चयन स्पर्धा का आयोजन 7 अप्रेल से, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: खेल परिषद द्वारा राज्य में संचालित 22 खेल अकादमियों के लिए चयन ट्रायल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 7 से 21 अप्रेल तक आयोजित की जाएगी. चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का पहली बार ऑनलाइन रजिस्टेªशन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियेां को खेल परिषद द्वारा शिक्षा, आवास व ट्रेनिंग की निशुल्क सुविधा दी जाएगी. 

खेल परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों की स्थिति भले ही अच्छी स्थिति में नहीं हो, लेकिन परिषद ने आगामी सत्रों के लिए फिर से चयन ट्रायल आयोजित करने का फैसला किया है. खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि नवीन सत्र 2025-26 के लिए इच्छुक बालक व बालिका खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र खेल परिषद् की वेब साइट RSSC.IN पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  खिलाड़ियों को आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर डाउनलोड कर प्रिंट के साथ मेडिकल हेल्थ फिटनेस प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, गत क्लास की अंक तालिका, पासपोर्ट्स साइज दो फोटो, मूल निवास प्रमाण पत्र खेल प्रमाण पत्र की छाया प्रति आदि चयन स्पर्धा के समय साथ में लाना अनिवार्य होगा. 

आवेदन करने वाले बालिका खिलाड़ी की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 13 वर्ष, अधिकतम 17 वर्ष व बालक खिलाड़ी की आयु न्यूनतम 12 वर्ष व अधिकतम 16 वर्ष व बास्केटबॉल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है. खेल अकादमी में विद्यमान प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 20 वर्ष होगी व बालक सीनियर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होगी. सीनियर बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर में प्रवेश के लिए नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को ही रखा जावेगा, जिसमें एसजीएफआई मेडलिस्ट/विश्वविद्यालय जोनल मेडलिस्ट/सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का प्रतिभागी या ओपन नेशनल प्रतियोगिता में मेडलिस्ट खिलाड़ी को ही चयन स्पर्धा में सम्मिलित किया जाएगा.

 

7 व 8 अप्रेल 2025 को बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा, बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर, बालक साइकलिंग अकादमी बीकानेर  की चयन स्पर्धा आयोजित होगी. 9 व 10 अप्रैल 2025 को बालक एथलेटिक्स अकादमी श्रीगंगानगर, बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर, बालक एथलेटिक्स अकादमी प्रस्तावित अजमेर, पैरा खेल अकादमी एथलेटिक्स एवं पावरलिफ्टिंग जयपुर की चयन स्पर्धा आयोजित होगी. 15 व 16 अप्रैल 2025 को बालिका वालीबॉल अकादमी जयपुर, बालक वालीबॉल अकादमी झुन्झनू, बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर, बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर व डूंगरपुर की चयन स्पर्धा आयोजित होगी. 17 व 18 अप्रैल 2025 को बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कबड्डी अकादमी करौली, बालक व बालिका कबड्डी अकादमी चुरु की चयन स्पर्धा आयोजित होगी.  20 व 21 अप्रैल 2025 को बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर, सीनियर बास्केटबॉल अकादमी पुरुष वर्ग जैसलमेर, बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर, बालिका हैंडबॉल अकादमी जयपुर बालक हैंडबॉल अकादमी जैसलमेर कि चयन स्पर्धा आयोजित की जायेगी.

Advertisement