जयपुर: देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. मध्यरात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण प्रगटेंगे. वृंदावन-मथुरा की तर्ज पर कान्हा के स्वागत के लिए छोटीकाशी तैयार है. हवाई गर्जना और आतिशबाजी के बीच कान्हा दर्शन देंगे.
गोविंददेवजी में रात 12 बजे ठाकुरश्रीजी का अभिषेक होगा. 897 किलो दूध, दही, घी, बूरा, शहद से अभिषेक होगा. कृष्ण बलराम, इस्कॉन, अक्षरधाम और अन्य मंदिरों में भी अभिषेक होगा.
देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम:
-मध्यरात्रि 12 बजे प्रगटेंगे भगवान श्रीकृष्ण
-वृंदावन-मथुरा की तर्ज पर कान्हा के स्वागत के लिए तैयार छोटीकाशी
-हवाई गर्जना और आतिशबाजी के बीच कान्हा देंगे दर्शन
-गोविंददेवजी में रात 12 बजे ठाकुरश्रीजी का होगा अभिषेक
-897 किलो दूध, दही, घी, बूरा, शहद से होगा अभिषेक
-कृष्ण बलराम, इस्कॉन, अक्षरधाम और अन्य मंदिरों में भी होगा अभिषेक
जन्माष्टमी पर कान्हा जन्म का उल्लास:
करौली में आज जन्माष्टमी पर कान्हा जन्म का उल्लास छाया हुआ है. आराध्य देव मदनमोहन जी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में धूमधाम से जन्मोत्सव की तैयारियां की गई. रियासत कालीन परंपरा के अनुसार शाम को चौधरी परिवार की ओर से पोशाक आएगी. रात 12 बजे बंशी वाले के जयकारों के बीच कान्हा जन्मेंगे. गोविंद देव जी मंदिर, गोमती आश्रम मंदिर, सीताराम जी मंदिर होली खिड़किया, नवल बिहारी मंदिर, प्रताप शिरोमणि मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों में जन्मोत्सव कार्यक्रम होंगे. मंदिरों में आकर्षक रोशनी और सजावट की जा रही है. श्रद्धालु व्रत उपवास रखकर शांति खुशहाली की मनौती मांगेंगे.