जयपुर: कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष मेजर आलोक राज ने कहा कि बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में मेटल चैन जिप वाले पेंट या जैकेट अभ्यर्थी नहीं पहने. मेटल वाले पेंट या जैकेट होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
पुरुष अभ्यर्थी को अब कुर्ता पजामा ड्रेस कोड में शामिल किया गया है. चयन बोर्ड की भर्ती परीक्षा में कुर्ता पजामा अभ्यर्थी पहन सकेंगे.
#Jaipur: कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष मेजर आलोक राज का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) January 20, 2025
कहा-'बोर्ड की भर्ती परीक्षाओं में मेटल चैन जिप वाले पेंट या जैकेट नहीं पहने अभ्यर्थी, मेटल वाले पेंट या जैकेट होने पर...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @DineshKasana15 pic.twitter.com/TZo8lJsz2w