नई दिल्ली: शेयर बाजार के लिए आज कारोबारी सत्र मंगलकारी रहा. शेयर बाजार में आज फिर मजबूत क्लोजिंग हुई. शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते आज भी हरे निशाने पर क्लोजिंग हुई.
सेंसेक्स 361.75 अंकों की बढ़त के साथ 81,921.29 अंकों पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 104.70 की बढ़त के साथ 25,041.10 पर बंद हुआ. सबसे बड़ा योगदान IT, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा और एनर्जी स्टॉक्स का रहा.
आज के सेशन में मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में भी भारी खरीदारी देखने को मिली.
शेयर बाजार के लिए मंगलकारी आज कारोबारी सत्र
— First India News (@1stIndiaNews) September 10, 2024
शेयर बाजार में आज फिर हुई मजबूत क्लोजिंग, शानदार ग्लोबल संकेतों के चलते आज भी हरे निशाने पर क्लोजिंग...#FirstIndiaNews #ShareMarket pic.twitter.com/GaCzqrDoOj