उत्तरी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 'तूफानी' बारिश, मौसम विभाग ने 11 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

उत्तरी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 'तूफानी' बारिश, मौसम विभाग ने 11 जिलों में येलो अलर्ट किया जारी

जयपुरः उत्तरी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 'तूफानी' बारिश हो रही है. श्रीगंगानगर, बीकानेर में सिस्टम के प्रभाव से कल दोपहर बाद तूफानी बरसात हुई. वहीं डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में हल्की बरसात दर्ज हुई. 

मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

पिछले 24 घंटे में डूंगरपुर के बिच्छीवाड़ा में करीब 4 इंच बारिश हुई. वहीं दूसरी ओर जैसलमेर में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा.