जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर आज अनूठा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन की यूनिवर्सिटी कैंपस से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा रही है, छात्रनेता शुभम रेवाड़ के नेतृत्व में आज राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के बडे नेता जिन्होंने छात्र राजनीति से अपना सफर शुरू किया इन सभी के कट आउट लगाकर छात्रसंघ बहाली की मांग की.
राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले दो दिनों से छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग जोर पकड़ती जा रही है, पहले एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित यादव, राजस्थान कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह ने बड़ी संख्या के साथ यूनिवर्सिटी मे रैली निकालकर बहाली की मांग की, आज छात्रनेता शुभम रेवाड़ ने यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में अध्यक्ष रहे नेताओं के कट आउट लगाकर उनके हाथों में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की तख्तियां लगाकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन की खास बात यह रही की छात्रों की संख्या ज्यादा नहीं थी. लेकिन इसका मैसेज दूर तक गया.
छात्र राजनीति सक्रिय राजनीति की पहली सीढ़ी कहा गया है. राजस्थान में आज मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री बने नेता अपने दौर में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे. लेकिन पिछले लगभग तीन साल से छात्रसंघ चुनाव नहीं होने से छात्र नेताओं में खासी नाराजगी देखी गई है. अशोक गहलोत, गजेंद्र सिंह खींवसर, सतीश पूनिया, रघु शर्मा, राजेंद्र राठौड़, महेश जोशी, कालीचरण सराफ, राजकुमार शर्मा, अशोक लाहोटी, पुष्पेंद्र भारद्वाज, मुकेश भाकर, रामनिवास गावडियां, रविद्र भाटी, महेंद्र चौजरी सहित कई बडे नेता इसका जीता जागता उदाहरण है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी में अगस्त माह में चुनाव आयोजित कराए जाते है. लेकिन पिछली कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी. लेकिन इस बार फिर छात्रनेताओं को उम्मीद है कि सरकार छात्रसंघ चुनाव से रोक हटाएगी.