राजस्थान कांग्रेस की मजबूती में जुटे रंधावा, टिकट पर कही ये बात

जयपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा लगातार राजस्थान में सक्रिय है. रंधावा ने सभी विधायकों को निर्देश दिए है कि अपने अपने क्षेत्रों में जाकर गहलोत सरकार की उपलब्धियों को बताने का काम करे, पूरी तरह जुट जाए. रविवार को मीडिया से बातचीत में रंधावा ने चुनावी रणनीति पर बात की.

उन्होंने कहा कि विधायकों से कहा गया है कि कांग्रेस की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करो. 50 साल पहले इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का दिया नारा दिया था, जिसे पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार राजस्थान में महंगाई राहत कैंप के आयोजन कर रही. रंधावा ने स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार 500रु. सब्सिडी गैस पर दे रही है. 100 यूनिट बिजली फ्री तो इसको पूरे हिंदुस्तान में लागू करना चाहिए. 

 

भावी रणनीती पर कांग्रेस काम शुरू कर चुकी:
रविवार को रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस के वॉर रूम में कांग्रेस के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधमंडल से मुलाकात की. मीडिया से बात में रंधावा ने कहा कि भावी रणनीती पर कांग्रेस काम शुरू कर चुकी है. जो सीट हम लगातार हार रहे थे उन्हें जीतने की कवायद शुरू कर दी है. हारी हुई सीटों पर अलग से रणनीति बनेगी.