समरावता थप्पड़ कांड, आगजनी हिंसा मामला, जेल में बंद 18 आरोपियों को किया गया रिहा

समरावता थप्पड़ कांड, आगजनी हिंसा मामला, जेल में बंद 18 आरोपियों को किया गया रिहा

टोंकः समरावता थप्पड़ कांड, आगजनी हिंसा मामला में टोंक जेल में बंद 18 आरोपियों को रिहा किया गया. वकील उनियारा कोर्ट से तहरीर लेकर टोंक जेल पहुंचे थे. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल से 18 आरोपियों को रिहा किया गया. 

 

कोतवाली पुलिस का जाब्ता जेल के बाहर मौजूद रहा. रिहा होने के बाद जेल से सभी 18 आरोपी रवाना हुए. कल टोंक डीजे कोर्ट ने 18 आरोपियों को जमानत दी थी.