नई दिल्लीः आईपीएल 2024 के आगाज में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. इसके बाद फैंस को मैदान में लगते चौके-छक्कों के बीच जोश भरने वाली कमेंट्री सुनाई देगी. जिसमें हर बार की तरह कई बड़े चेहरे भी शामिल होंगे. सीजन को लेकर आज हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, हरभजन सिंह और इरफान पठान हिंदी कमेंट्री करेंगे.
हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट लंबी है. इसमें भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं. हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री को प्रमुखता के साथ जगह दी गई है. भज्जी चार बार आईपीएल विनर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इरफान टी20 विश्व कप 2007 की विनर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं गावस्कर विश्व कप 1983 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. रवि शास्त्री भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
इसके आलावा अंबाती रायुडू, वरुण एरोन, मोहम्मद कैफ और मिताली राज भी हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं. स्टार के कमेंटेटर्स की लिस्ट में मिताली इकलौती महिला हैं. वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं.
अगर इंग्लिश कमेंटेटर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और जैक कालिस इसमें शामिल हैं. इनके अलावा और भी दिग्गज कमेंट्री करेंगे. स्टीव स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, टॉम मूडी, जैक कालिस और पॉल कॉलिंगवुड को इंटरनेशनल कमेंटेटर्स की लिस्ट में जगह दी है.