जैसलमेर: पोकरण आर्मी कैंट के अंदर एक संदिग्ध पकड़ा गया है. MI व आर्मी के जवानों की सतर्कता से संदिग्ध को पकड़ा गया है. संदिग्ध तारबंदी को पार कर आर्मी कैंट के अंदर पहुंचा था.
संदिग्ध बैग लेकर आर्मी कैंट के अंदर घूम रहा था. संदिग्ध आर्मी कैंट के अंदर बगैर पहचान पत्र के घूम रहा था. संदिग्ध हसीद फरीदी उर्फ बबलू अमीनाबाद लखनऊ का निवासी बताया जा रहा है. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने देर रात गहनता से की संदिग्ध से पूछताछ की है.
सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा होगा. पूर्व में भी इसी क्षेत्र से पाक जासूस पकड़ा गया था.
#Jaisalmer #पोकरण आर्मी कैंट के अंदर पकड़ा गया संदिग्ध
— First India News (@1stIndiaNews) January 7, 2025
MI व आर्मी के जवानों की सतर्कता से पकड़ा गया संदिग्ध, तारबंदी को पार कर आर्मी कैंट के अंदर पहुंचा था संदिग्ध...#RajasthanWithFirstIndia @BSF_Rajasthan @adgpi pic.twitter.com/FXoh1xmYpD