नई दिल्ली: पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट की दीवानगी ! पेरिस ओलंपिक पर भी टेलर स्विफ्ट का क्रेज भारी पड़ रहा है. जुलाई में पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए सालों से तैयारी चल रही है, जबकि टेलर स्विफ्ट के इस माह के 4 शो के लिए महीनों पहले ही बुकिंग शुरू हुई थी.
सिर्फ टेलर स्विफ्ट के शो से 4 देशों की इकोनॉमी में भी उछाल आया. जापान, सिंगापुर,ऑस्ट्रेलिया ने टूरिज्म से 2-2 हजार करोड़ से ज्यादा कमाए. जबकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उनके शो ने 35 हजार करोड़ का योगदान दिया.
मार्च 2023 से दिसंबर 2024 तक म्यूजिक टूर से टेलर स्विफ्ट ने 8654 करोड़ रुपए कमाए. टेलर स्विफ्ट म्यूजिक से अरबपति बनने वाली दुनिया की पहली सिंग हैं.