नई दिल्ली : दूसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बदलाव के मूड में है. 171 से ज्यादा जनसभाएं की मैंने कोई जिला, कोई ब्लॉक नहीं छोड़ा. 20 साल में NDA ने कुछ नहीं किया.
बिहार में पलायन चरम पर है. इस बार बिहार के लोग इतिहास रचेंगे. बिहार सबसे विकसित राज्य बनेगा. पिछले 20 सालों में इसे कोई सफलता नहीं मिली. अब 14 नवंबर के बाद बिहार अपनी सफलताओं की सूची बनाएगा. खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां होंगी.
कृषि आधारित उद्योग होंगे, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाएं होंगी और पैसे कमाने के अवसर होंगे. आईटी हब और शैक्षणिक शहर होंगे. सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी बिहारी को दूसरे राज्य में न जाना पड़े.
डबल इंजन सरकार ने बिहार को पीछे छोड़ दिया है. बिहार में कलमराज स्थापित होगा. सत्ता में बैठे लोग घबराए हुए है. अफसरों को फोन घुमाए जा रहे है. 4 दिन बाद भी EC ने पहले चरण के आंकड़े जारी नहीं किए हैं.