सचिवालय में SSO भवन का छज्जा गिरा, फायर पंप स्टेशन में भी प्लास्टर गिरा; कर्मचारी बाल-बाल बचे

सचिवालय में SSO भवन का छज्जा गिरा, फायर पंप स्टेशन में भी प्लास्टर गिरा; कर्मचारी बाल-बाल बचे

जयपुर: सचिवालय में SSO भवन का छज्जा गिर गया. एक कर्मी के सिर से मात्र एक फीट दूर छज्जा गिरा. इसके बाद सचिवालय ग्रुप्स में अलर्ट जारी किया. छज्जों के नीचे से न गुजरने, सावधानी रखने का अलर्ट जारी किया.  

आपको बता दें कि सचिवालय में SSO भवन का छज्जा गिर गया. स्वागत कक्ष से मुख्य भवन के रास्ते पर छज्जा गिरा. सचिवालय में लगातार छज्जे फॉल सीलिंग गिरने के मामले जारी है. बारिश में लगातार बढ़े छज्जे और फॉल सीलिंग गिरने के मामले सामने आ रहा है.

वहीं सचिवालय में हुई एक और घटना हुई. मुख्य भवन गेट नंबर 2 के सामने फायर पंप स्टेशन में कर्मचारियों के पास प्लास्टर गिर गया. कर्मचारी बाल बाल बच गया. सचिवालय की आज प्लास्टर और छज्जा गिरने की दूसरी घटना है.