उत्तरी हवा के साथ पश्चिमी हवाओं से कम हुआ सर्दी का असर, 6 शहरों को छोड़कर सभी में रात का तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर

उत्तरी हवा के साथ पश्चिमी हवाओं से कम हुआ सर्दी का असर, 6 शहरों को छोड़कर सभी में रात का तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर

जयपुर: उत्तरी हवा के साथ पश्चिमी हवाओं से सर्दी का असर कम हुआ. 6 शहरों को छोड़कर सभी में रात का तापमान 10 डिग्री या उससे ऊपर है. राजस्थान के कुछ जिलों में स्मॉग (धुंध) का प्रभाव रहा. 

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 4-5 दिन इसी तरह का मौसम रहने वाला है. तापमान में कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं होने की संभावना जताई. बीते 24घंटे में मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 7.1 डिग्री रहा. फतेहपुर में पिछले एक सप्ताह में तापमान करीब 2 डिग्री तक बढ़ गया.

5-6 दिन पहले तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ. दौसा में 9.3, चूरू में 9.1, नागौर में 8.9, जालौर में 8.6 और बीकानेर के पास लूणकरणसर में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन पारा 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.