नई दिल्लीः बाजारों में दीपावली की त्यौहारी रौनक छाने लगी है. त्यौहारी सीजन में बाजार गुलजार होने लगे है. इस त्योहार शहरों में खरीदारी का मूड 5 साल में सबसे बेहतर नजर आ रहा है. इस बार अच्छे मानसून से कंज्यूमर सेंटिमेंट में खासा उछाल देखने को मिल रहा है.
CMIE के मुताबिक पिछले 6माह से ग्रामीण उपभोक्ताओं में उत्साह बना हुआ है. साथ ही सितंबर में वेतनभोगियों में 4 फीसदी का इजाफा हुआ है. 31% उपभोक्ता मानते हैं कि टीवी-फ्रीज खरीदने का ये उपयुक्त समय है. ऑटो, रियल एस्टेट, ज्वैलरी समेत हर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है.
शेयर बाजार ने भी इस बार बढ़त का नया रिकॉर्ड बनाया है. अक्टूबर माह में सेंसेक्स 85 हजार के पार जा पहुंचा था. ऐसे में अब जैसे जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है. बाजार में रौनक बढ़ रही है.
बाजारों में छाने लगी दीपावली की त्यौहारी रौनक
— First India News (@1stIndiaNews) October 13, 2024
त्यौहारी सीजन में बाजार होने लगे गुलजार, इस त्योहार शहरों में खरीदारी का मूड 5 साल में सबसे बेहतर...#FirstIndiaNews #Diwali2024 pic.twitter.com/I3F8WxhtNV