सीएस के दौरे में खुली स्वास्थ्य भवन की कार्यप्रणाली की पोल ! दौड़ते भागते ड्यूटी पर पहुंचते नजर आए लेटलतीफ अधिकारी कर्मचारी

जयपुरः मुख्य सचिव सुधांश पंत के औचक निरीक्षण ने सूबे के स्वास्थ्य मुख्यालय यानी स्वास्थ्य भवन की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी. सीएस सुबह अचानक स्वास्थ्य भवन पहुंचे, जहां चार आईएएस अधिकारियों समेत कई अधिकारी सीट से नदारद मिले. इस तरह की कार्यव्यवस्था पर CSने नाराजगी भी जाहिर की और सख्त लहजे में कहा कि सरकार की मंशा है कि फील्ड में गुड गर्वनेंस हो. सुशासन का एक पहलू समय की पालना भी है, जिसकी अनदेखी कर रहे अधिकारियों एक्शन लिया जाएगा. 

मुख्य सचिव सुधांश पंत सुबह करीब 9.35 बजे अचानक स्वास्थ्य भवन पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ आर पी माथुर के कक्ष का जायजा लिया. इसके बाद वे खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय, निदेशक अराजपत्रित, एनएचएम विंग, और आरएमएससीएल विंग सहित कई कार्यालयों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान पंत ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कामकाज का फीडबैक लिया, साथ ही सीट पर रखी हुई फाइलों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान जैसे ही लेटलतीफी अधिकारी-कर्मचारियों को पता चला तो वे दौड़ते भागते दफ्तर पहुंचे. पंत ने कार्यालयों में अधिकारियों की कार्यप्रणाली का निरीक्षण के साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की. 

स्वास्थ्य भवन से "मिक्सड्" अनुभव लेकर गए मुख्य सचिव !
मुख्य सचिव सुधांश पंत के औचक निरीक्षण से जुड़ी खबर
सुबह करीब 9.35 बजे अचानक स्वास्थ्य भवन पहुंचे थे सीएस
सबसे पहले निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ आरपी माथुर के कक्ष में गए पंत
जहां मौजूद डॉ माथुर से उन्होंने ली स्वास्थ्य भवन के बारे में जानकारी
इसके बाद पंत ने खाद्य एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय, एनएचएम भवन,
मुख्य बिल्डिंग की अलग अलग विंग, RMSCL ब्लॉक के कामकाज को देखा
इस दौरान व्यवस्थाओं को लेकर जब पंत को मिला स्टॉफ कम होने का जिक्र
तो उन्होंने कहा कि "हमें सिर्फ सैम्पल देखना होता है, उससे आइडिया हो जाता है"
स्टॉक कम है तो उसके बारे में सीएम साहब से बात करके निस्तारण किया जाएगा
इस दौरान जब मुख्य सचिव से स्वास्थ्य भवन के अनुभव के बारे में पूछा गया सवाल
तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा "मिक्सड्" अनुभव है,सुधार के लिए अधिकारियों को प्रेरित करेंगे

वरिष्ठ अधिकारियों को देना चाहिए "EXAMPLE" !
स्वास्थ्य भवन के औचक निरीक्षण में मुख्य सचिव सुधांश पंत दे गए संदेश
स्वास्थ्य भवन की व्यवस्थाओं से नाखुश पंत ने कहा, सरकार की मंशा साफ है
सीएम की मंशा है कि राज्य में गुड गर्वनेंस हो,जिसका एक पहलू समय की पालना भी है
हम इसलिए दौरा करते है कि ताकि देख सके कि कार्यालयों में कैसी व्यवस्था है,कैसी कार्यप्रणाली है,
कितनी त्वरित गति से फाइलों का निस्तारण हो रहा है और ये प्रतत प्रक्रिया का हिस्सा है
स्वास्थ्य भवन में भी अधिकारियों का कामकाज देखा है, हमारा प्रयास है कि इसमें निरंतर सुधार आए
विभाग के उच्चाधिकारियों के सीट पर नहीं मिलने के सवाल पर पंत ने कुछ अधिकारी बाद में आ गए थे
लेकिन मेरा मानना है कि सबसे वरिष्ठ अधिकारियों को लीड करना चाहिए, तभी दूसरे उनसे प्रेरित होंगे

करीब एक घंटे के निरीक्षण के बाद सीएस मीडिया से रूबरू हुए, जहां उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य भवन में चार आईएएस अधिकारी लगे हुए है, लेकिन उनमें से एक भी अधिकारी सीट पर नहीं मिला. सीनियर लेवल के निदेशक भी सीट से नदारद मिले. हालांकि, बाद में वो लोग आ गए, लेकिन मेरा मानना है कि वरिष्ठ अधिकारियों को लीड करना चाहिए. वो समय पर आएंगे तो अन्य कार्मिक भी प्रेरित होंगे. इस तरह की व्यवस्था ठीक रही है. कुछ नाम नोट किए है, जिनके बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद जरूरी होगा तो एक्शन लिया जाएगा.