जयपुर: धर्मांतरण को लेकर विशेष बिल लाना भजनलाल सरकार की पहल है. अब पार्टी के अंदर एक और मांग उठ रही है. बड़े शहरों के पुराने इलाकों से पलायन रोका जाए. बहुसंख्यक हिंदू वर्ग का पलायन रोका जाए.
#Jaipur: धर्मांतरण को लेकर विशेष बिल लाना भजनलाल सरकार की पहल
— First India News (@1stIndiaNews) December 2, 2024
अब पार्टी के अंदर उठ रही एक और मांग, बड़े शहरों के पुराने इलाकों से रोका जाए पलायन, बहुसंख्यक हिंदू वर्ग का... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews #BhajanlalSharma @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @BMacharyaBJP… pic.twitter.com/ZOxdvjJ17z
हवामहल से बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंदाचार्य ने मांग उठाई. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जयपुर जैसे बड़े शहरों के परकोटे से बहुसंख्यक वर्ग का पलायन हुआ है. इसे रोकने की दिशा में भी सरकार कानून ला सकती है. धर्मांतरण रोकने की दिशा में सरकार ने गंभीर प्रयास दिखाए हैं.