बड़े शहरों के पुराने इलाकों से बहुसंख्यक हिंदू वर्ग का रोका जाए पलायन, हवामहल से BJP विधायक महंत बालमुकुंदाचार्य ने उठाई मांग

बड़े शहरों के पुराने इलाकों से बहुसंख्यक हिंदू वर्ग का रोका जाए पलायन, हवामहल से BJP विधायक महंत बालमुकुंदाचार्य ने उठाई मांग

जयपुर: धर्मांतरण को लेकर विशेष बिल लाना भजनलाल सरकार की पहल है. अब पार्टी के अंदर एक और मांग उठ रही है. बड़े शहरों के पुराने इलाकों से पलायन रोका जाए. बहुसंख्यक हिंदू वर्ग का पलायन रोका जाए. 

हवामहल से बीजेपी विधायक महंत बालमुकुंदाचार्य ने मांग उठाई. विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि जयपुर जैसे बड़े शहरों के परकोटे से बहुसंख्यक वर्ग का पलायन हुआ है. इसे रोकने की दिशा में भी सरकार कानून ला सकती है. धर्मांतरण रोकने की दिशा में सरकार ने गंभीर प्रयास दिखाए हैं.

Advertisement