जयपुरः राजस्थान में मानसून एक्टिव मोड़ में नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर में आज सुबह से ही बारिश का दौर लगातार जारी है. चौमूं, राधास्वामी बाग, जैतपुरा, रामपुरा सहित कई गांवों में बारिश हो रही है. जहां रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है. यही कारण है कि लोग पर्यटन स्थलों पर घूमने निकल रहे है.
शाहपुरा में सुबह से ही लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. शाहपुरा, मनोहरपुर, विराटनगर की कई कॉलोनियों के रास्तों में पानी भर गया है. बारिश के पानी से खेत जलमग्न हो गए है. शाहपुरा में 3 दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है.
जमवारामगढ़ में भी अलसुबह से शुरू हुई बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. जयपुर ग्रामीण जिले में तीन घण्टों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है रायसर, गठवाड़ी, भानपुर कलां, ताला, धौला, राजपुरवास और आंधी समेत गांव कस्बों में अलसुबह से बारिश का दौर जारी है.