राजस्थान में बदलने लगा मौसम का मिजाज, दिन में धूप, रात को गुलाबी ठंडक का होने लगा अहसास

राजस्थान में बदलने लगा मौसम का मिजाज, दिन में धूप, रात को गुलाबी ठंडक का होने लगा अहसास

जयपुर: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने लग गया है. दिन में धूप, रात को गुलाबी ठंडक का अहसास होने लग गया है. प्रदेशभर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी. कल प्रदेश के 12 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे है. 

सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 14 डिग्री दर्ज हुआ. ऐसे ही अंता बारां में रात का पारा 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर में 23.4 डिग्री सेल्सियस पारा जा पहुंचा.

बदलते मौसम के बीच लोगों ने गर्म लिबास संभालना शुरू किए. ड्राइक्लीनर्स के पास धुलाई के लिए गर्म कपड़ों की गांठे पहुंचने लगी. साथ ही गजक और सर्दी के खाद्य पदार्थों की भी दुकानें सजने लगी.