जयपुरः राजस्थान में जारी बारिश का दौर अभी नहीं थमेगा. 14-15 सितंबर तक तेज बारिश का यह दौर जारी रह सकता. बंगाल की खाड़ी में बने स्ट्रॉन्ग सिस्टम के कारण प्रदेश में तेज बारिश होगी. कोटा, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में आज बारिश के आसार जताए जा रहे है.
अधिकांश जिलों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है. कल प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां में भारी बारिश की संभावना है. सोमवार को भी बारां, बांसवाड़ा, कोटा समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई.